छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बदहाल, गृहमंत्री इस्तीफा दें : डॉ. चरणदास महंत

रायपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में असफल हो रही है। उन्होंने गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां खुलेआम अपराधियों द्वारा हिंसा की जा रही है, जिससे आम जनता में डर और भय का माहौल बना हुआ है। महंत ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा देने की मांग की है।

पुलिस की बर्बरता के चलते मौत

नेता प्रतिपक्ष ने हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि रेंगाखार थाने में 27 वर्षीय युवा प्रशांत साहू की मौत पुलिस की बर्बरता और प्रताड़ना के कारण हुई। महंत ने मांग की कि रेंगाखार थानेदार और अन्य सिपाहियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए और निलंबित किया जाए।

पुलिस पर गृहमंत्री की पकड़

महंत ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। पुलिस पर गृहमंत्री का इतना नियंत्रण है कि बिना उनकी अनुमति के साधारण मामलों में एफआईआर भी दर्ज नहीं की जाती। उन्होंने लोहारीडीह में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने जघन्य अपराधों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

शिवप्रसाद साहू की संदिग्ध मौत

महंत ने साहू समाज के मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू की संदिग्ध मौत पर भी गंभीर सवाल उठाए। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है, लेकिन कबीरधाम जिला पुलिस इसे आत्महत्या के रूप में प्रस्तुत कर रही है। महंत ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोग शिवप्रसाद को परेशान कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया।

निर्दोष ग्रामीणों पर गलत आरोप

महंत ने यह भी कहा कि वारदात में शामिल दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन निर्दोष ग्रामीणों को भी विभिन्न धाराओं के तहत फंसाया जा रहा है। कई घरों के बुजुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे घरों में केवल बच्चे रह गए हैं।

महंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि वे गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा लें, और अगर वह इस्तीफा नहीं देते, तो मुख्यमंत्री को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button