विधायक सहायक के घर घुसा तेंदुआ, दो घंटे बाद भागा जंगल की ओर

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर में एक तेंदुआ घुस आया। यह हैरतअंगेज घटना ग्राम बागडोंगरी की है, जहां तेंदुए की मौजूदगी से इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के मुताबिक, तेंदुआ दोपहर करीब एक बजे घर में घुसा, जिसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब दो घंटे से ज्यादा चला।
रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी थी। काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ आखिरकार खुद ही घर से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। हालांकि वन विभाग की टीम अब भी इलाके में निगरानी बनाए हुए है।
गौरतलब है कि कांकेर जिले में हाल के दिनों में जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में आमद बढ़ी है। तेंदुए और भालुओं के गांवों में पहुंचने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।