आरबीआई गवर्नर करेंगे द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा

नई दिल्ली (एजेंसी)। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास 10 अगस्त 2023 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेंगे। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक मंगलवार को मुंबई में शुरू हुई थी। विशेषज्ञों ने संभावना व्यक्त की थी कि प्रमुख ब्याज दरों पर यथास्थिति बनी रहेगी। उनके अनुसार बढ़ती मुद्रास्फीति, विशेषकर खाद्य वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि और विकास की गति जारी रखने को देखते हुए समिति यथास्थिति बरकरार रखेगी। रिजर्व बैंक ने अपनी पिछली दो नीतिगत घोषणाओं में रेपो दर को 6 दशमलव 5 प्रतिशत पर यथावत रखा था।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जून में तीन महीने के उच्चतम स्तर 4 दशमलव आठ एक प्रतिशत पर पहुंच गई, जिसका मुख्य कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें में बढ़ोतरी है। परन्तु, मुद्रास्फीति केन्द्रीय बैंक के 6 प्रतिशत से नीचे संतोषजनक स्तर पर बनी हुई है।