मंत्री लखनलाल देवांगन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा कांग्रेस के शासनकाल में हुए घोटालों के कारण आबकारी विभाग बदनाम हुआ है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने राज्य में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था। देवांगन ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है।
उन्होंने याद दिलाया कि 11 साल पहले भी जब कांग्रेस केंद्र में थी, तब भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार के दौरान आबकारी विभाग में घोटाला हुआ, जिसके कारण विभाग की बदनामी हुई। इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत कई अधिकारी जेल में हैं। मंत्री देवांगन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद वादे पूरे करने की बजाय भ्रष्टाचार में लिप्त रही। उन्होंने शराब घोटाले के अलावा, कोयला और डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) घोटालों का भी उल्लेख किया और इन सभी घोटालों के लिए पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।