छत्तीसगढ़
मंत्री लखनलाल देवांगन ने कलेक्टोरेट कार्यालय में 4 करोड़ से अधिक की लागत से नवनिर्मित सभाकक्ष का किया शुभारंभ

रायपुर। वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने शुक्रवार को कोरबा प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट कार्यालय में 4 करोड़ से अधिक की लागत से नवनिर्मित सभाकक्ष का शुभारंभ किया। साथ ही परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी व मां भगवती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर नमन किया।
कैबिनेट मंत्री देवांगन ने नवनिर्मित सभाकक्ष परिसर का पूर्ण अवलोकन कर सभी सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।