छत्तीसगढ़

पौध वितरण के लिए विधायक विनय भगत ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जशपुरनगर। पूरे छत्तीसगढ़ सहित जिले को भी हरा-भरा करने की कवायद जारी है। विधायक विनय भगत व डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत पौध वितरण के लिए वनमंडलाधिकारी कार्यालय के परिसर से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक सहित वन विभाग अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए पौधा तुंहर द्वार योजना 04 जुलाई से प्रारंभ किया गया है, वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि जन सामान्य द्वारा की गई मांग के अनुसार उनके पते पर घर तक पहुंचाकर निःशुल्क पौधा वन विभाग की ओर से दिया जाएगा। जिसके लिए परिक्षेत्र अंतर्गत दूरभाष नंबर जारी किया गया है। जनसामान्य आवश्यकतानुसार पौधा प्राप्त करने के लिए जारी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि जशपुर परिक्षेत्र के लिए लालजीत सिंह बी.एफ.ओ.दूरभाष नंबर  8120804158, दिलीप नायडू वाहन चालक दूरभाष नंबर 6264269855, कुनकुरी के लिए नंदकुमार बी.एफ.ओ.दूरभाष नंबर 9340876500, सुंदर चौहान वाहन चालक दूरभाष नम्बर 9691148123 व पत्थलगांव के लिए खुधन राम सुरक्षा श्रमिक दूरभाष नंबर  9303478376 व बसंत कुमार पाले वाहन चालक दूरभाष नंबर 9752896392 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी संस्थान और अन्य किसी को पौधे क आवश्यकता होगी तो जिले के 09 नर्सरियों में जाकर निःशुल्क पौधा प्राप्त कर सकते है। पौधे प्राप्त करने के लिए नर्सरी प्रभारी नन्हेसर के पुष्पिका एक्का दूरभाष नंबर  9131223857, चड़िया के कनकलता देवी दूरभाष नंबर 9406099868, बालाछापर के संगीता भगत दूरभाष नंबर 7389430095, गुलझरिया के महावीर राम दूरभाष नंबर 9302612331, बेमताटोली के संगीता पैंकरा दूरभाष नंबर 8838829193, पुरैनबंध के रामकृष्ण साय दूरभाष नंबर  6267921035, कांसाबेल के सुषमा सिंह 9691643309, चिकनीपानी के भारती चौहान 9753628221 व बम्बा के हीरामणी पैंकरा दूरभाष नंबर 8319853054 से संपर्क कर सकते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button