छत्तीसगढ़

जो गरीबों के लिए लड़ते हैं, उन्हें सत्ता से दूर करना चाहते हैं मोदी : मल्लिकार्जुन खरगे

बैकुंठपुर। बीजेपी, मोदी और आरएसएस देश में संविधान बदलना चाहते हैं, गरीबों और वंचित लोगों को जो हक मिल रहे हैं उसको खत्म करना चाहते हैं। इन लोगों के इस प्रयास को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ समेत पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार आना जरूरी है। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को बैकुंठपुर की जनसभा में कही।

मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा में कहा कि मोदी ने कहते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, सब कुछ उन्होंने ही किया है। वह अपने भाषणों में बार बार राहुल गांधी का नाम लेते हैं। एक भाषण में कम से कम 50 बार कांग्रेस का नाम लेते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें कांग्रेस से ही डर है। कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है और मोदी अडानी जैसे अमीरों के लिए लड़ते हैं। गरीबों के लिए लड़ने वालों को सत्ता से दूर रखने के लिए मोदी सारी कोशिश कर रहे हैं। मैं तो कहता हूं, मोदी-शाह और बीजेपी, आरएसएस के लोगों यहां घुसने मत दो। ये अगर घुस गए तो सिर्फ नफरत बढ़ाएंगे। सिर्फ 5 फीसदी लोगों के पास देश की 60 फीसदी संपत्ति है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार न्याय योजना के तहत किसानों मजदूरों के खाते में पैसे डालती है। तेंदूपत्ता के दाम भी हमने बढ़ाए हैं। मोदी सिर्फ भड़काने का काम करते हैं। हिंदू-मुसलमान में लड़ाने का काम करते हैं। बच्चों के दिमाग में बार-बार इन बातों को डाला जा रहा है। सिर्फ नफरत का वातावरण बनाने का काम बीजेपी ने किया है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग के छापे डाले जा रहे हैं। ये सब कार्रवाई कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम डटकर खड़े और छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। भूपेश बघेल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। हमने जो वादे किए हैं, उसे निभाएंगे।

ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स हैं बीजेपी के प्रत्याशी

खरगे ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी ने तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और यह तीनों हैं ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग। हमारे प्रत्याशियों और उनके रिश्तेदारों के घर पर रातों रात छापे मारे जा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों और मतदाताओं को डाराया जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग इससे डरने वाले नहीं हैं।

मोदी सरकार में महंगाई बढ़ी

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि दिल्ली में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तब भी हमने कहा था किसानों का कर्ज माफ करेंगे, जिसे पूरा करके दिखाया। मोदी ने सरकार में रहते हुए कुछ नहीं किया। इनके राज में तेल महंगा, डीजल महंगा, पेट्रोल महंगा यहां तक की प्याज तो सूंघने को भी नहीं मिल रहा है। मार्केट में जाओ तो प्याज छूने नहीं मिलता। इतनी महंगाई बीजेपी सरकार में बढ़ गई है।

पूरे देश में हो रही छत्तीसगढ़ की तारीफ

जनसभा में खरगे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बैकुंठपुर का बहुत विकास हुआ। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को जिला कांग्रेस ने बनाया। हर जिले में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नए जिला अस्पताल कांग्रेस ने बनाया। छत्तीसगढ़ में जो काम हो रहा है उसकी तारीफ देश में हो रही है। धान खरीदी, इंग्लिश स्कूल खोलने के फैसले को सभी ने सराहा है। गरीबों के बच्चे अब इंग्लिश में पढ़ाई कर रहे हैं। गरीबों के बच्चे अब पढ़ाई कर रहे विदेश भी जा सकते हैं। यहां मिल रही सस्ती दवाई की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button