हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 शहीदों की याद में 150 से अधिक लोगो ने किया रक्तदान

रायपुर। करबला के महान शहीद हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 शहीदों की याद में रविवार को हैदरी ब्लड ग्रुप ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह ब्लड कैम्प रायपुर के मोमिन पारा स्थित हैदरी इमामबाड़ा में सुबह 10 बजे से किया गया जो कि शाम 6 बजे तक चला।
कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन और उनके साथियों का बड़ी बेरहमी से खून बहाया गया था। यहां तक कि छः माह के बच्चे के गले को भी लहू लुहान कर दिया गया था। उन्हीं महान बलिदानियों, जिनका संदेश था, जियो और जीने दो, को श्रद्धांजलि देने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुरूषों के साथ साथ महिलाओ और नौजवानों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस शिविर की सफलता में बिलासा ब्लड सेंटर का भरपूर सहयोग मिला, जिसकी समाज के लोगों ने जमकर प्रशंसा की।
इस शिविर में मानवता प्रेमीयों ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर रक्तदान किया। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से मुहब्बत करने वाले , उनके मानने वाले , करबला की याद मनाने वालों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करके करबला के शहीदों को श्रध्दांजलि दी। इस रक्तदान शिविर में 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इमाम हुसैन ने महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए समानता के अधिकार और कर्तव्यों की बात की थी। उसी से प्रेरित होकर इस हुसैनी रक्तदान शिविर में पर्दा नशीन महिलाओं का भी अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। कई महिलाओं ने रक्तदान किया और कई तो समय की कमी के कारण वंचित रह गयीं।
पूरे देश मे मुहर्रम यानी इमाम हुसैन की दर्दनाक शहादत की याद में रक्तदान किया जाता है। इसी कड़ी में रायपुर में भी ये आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता हैदरी ब्लड ग्रुप ने भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी आयोजनों का प्रण लिया और शिविर में आये समाज के नागरिकों और सभी के जन सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया।