मनीराम साहू की अध्यक्षता में नवगठित भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
कवर्धा – भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने और संगठन को मजबूत करने बनाई गई योजना
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनीराम साहू की अध्यक्षता में नवगठित भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय कवर्धा में संपन्न हुई ।
नवनियुक्त भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मुझ जैसे छोटे किसान मजदूर के पुत्र को भाजयुमो जिलाध्यक्ष का दायित्व देने के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व का कोटि कोटि आभार और धन्यवाद ज्ञापित करता हू
प्रदेश में काग्रेस सरकार जो पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है प्रदेश के नौजवान साथियों का हक मारा जा रहा है पीएससी जैसे संस्था में भ्रष्ट अधिकारी टामन सोनवानी जिसके ऊपर पहले से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं जिनकी जांच लंबित है जिन्हें पीएसी का अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस के नेताओं के पुत्रों को डिप्टी कलेक्टर और अधिकारियों को पुत्र को अपर कलेक्टर बनाकर प्रदेश की गरीब छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
भारतीय जनता युवा मोर्चा मांग करता है कि इस सूची को निरस्त करें और पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जाए
जिसके विरोध में आगामी समय में जिलेभर के नौजवान साथियों को एकत्रित कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा
भाजयुमो जिला प्रभारी अनुराग चौबे ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं की आवाज है आगामी समय में भारतीय जनता युवा मोर्चा का विस्तार शक्ति केंद्र से लेकर बूथ तक किया जाएगा
जिला भाजपा के उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि युवा और वायु की प्रवाह को कोई नहीं रोक सकता प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश भर के युवा लामबंद हो रहे हैं यह सरकार की विदाई तय है
जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि गांव गांव में अवैध शराब कांग्रेस सरकार की देन है
भाजयुमो के पूर्व प्रदेश
भाजयुमो प्रदेश मंत्री पियूष सिंह ने कहा कि भारत जनता युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ की हड्डी है जिले के दोनों विधानसभा मैं भाजपा का विधायक और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी
कवर्धा शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा पर कार्य करने वाले पार्टी है
बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन गुप्ता ने और आभार महामंत्री योगेश चंद्रवंशी ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जिला पदाधिकारी , कार्यसमिति सदस्य , सभी मंडलों के अध्यक्ष , महामंत्री उपस्थित रहे।