सांसद संतोष पाण्डेय ने ग्राम घोरदा में सोहागा बाई श्रीवास के मकान का किया आवास प्लस 2.0 में सर्वेक्षण

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आव्हान पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत छुटे हुए शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आवास प्लस 2.0 में शामिल करने हेतु चलाए जा रहे मोर दुआर साय सरकार अभियान में जिले के जनप्रतिनिधि उत्साह से शामिल होकर पात्र हितग्राहियों का आवास प्लस 2.0 एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण कर रहे है। इसी कड़ी में सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम घोरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत छूटे हुए पात्र हितग्राही सोहागा बाई श्रीवास का आवास प्लस 2.0 में सर्वेक्षण किया गया।
सांसद ने हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को मोर दुआर साय सरकार अभियान के बारे में भी बताया। सांसद ने योजना अंतर्गत छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे समय पर कराने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल, जनपद सदस्य, सरपंच, पंचगण, आवास मित्र, रोजगार सहायक, जिला व जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।