सांसद विजय बघेल इस्पात मंत्री कुमारस्वामी से दिल्ली में की मुलाकात

भिलाई। सांसद विजय बघेल ने इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात करके भिलाई इस्पात संयत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।
सांसद ने स्थानीय मजदूरों के हितों के संरक्षण हेतु बीएसपी कार्यों में स्थानीय ठेकेदारों की कैटेगरी के अनुसार निविदा की व्यवस्था करने, बीएसपी टाउनशिप के दुकानदार, सामाजिक, शैक्षणिक और धार्मिक संस्थाओं के लीज रिन्यूवल के लंबित प्रकरण के जल्द निपटाने, बीएसपी कर्मियों की मुख्य मांगे जैसे सेल के गैर कार्यपालको का लंबित वेतन समझौता को जल्द पूर्ण करने, 39 महीने का बकाया फिटमेंट एरियर और 58 महीने की पक्र्स की एरियर की राशि का भुगतान करने, 15 प्रतिशत एमजीबी और 35 प्रतिशत वैरियेबल पक्र्स देने, गृह भाड़ा भत्ता एचआरए पर जल्द निर्णय लेने, सेल के अन्य संयंत्रों की तर्ज पर बीएसपी के भूतपूर्व कर्मचारियों को 650 वर्ग फीट तक आवास लाइसेंस देने, कर्मियों का 20 लाख रुपये का मेडिक्लेम कराने, उच्च पेंशन योजना के क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी बाधा को दूर करने और बीएसपी में श्रमिकों की मौत को रोकने हेतु कर्मियों की सेफ़्टी पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया है।