नगरीय निकाय चुनाव : बीजेपी प्रत्याशी विक्रम कुर्रे की बड़ी जीत

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत भटगांव में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न कराई। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विक्रम कुर्रे ने भारी मतों से जीत हासिल की।
बीजेपी प्रत्याशी विक्रम कुर्रे को कुल 3,820 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के कमलेश कुर्रे को 2,307 वोटों से पराजित किया। कमलेश कुर्रे को कुल 1,513 वोट मिले। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के ढोलाराम सायतोड़े को 879 वोट प्राप्त हुए और उन्हें 2,941 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार टंडन को 970 वोट मिले, जिससे वे 2,850 वोटों से पराजित हुए।
पार्षद पदों पर विजयी उम्मीदवार:
पार्षदों की बात की जाए तो वार्ड 1 में प्रवेश दुबे जीते, वार्ड 2 में महादेवा यादव जीते, वार्ड 3 में दुर्गेश्वरी जीते, वार्ड 4 में लीलाधर वैष्णव जीते, वार्ड 5 में बृजभूषण केशरवानी जीते तो वार्ड 6 में प्रदीप देवांगन जीते, वार्ड 7 में देवेंद्र यादव जीते जबकि वार्ड 8 में रेवती रमाकांत पटेल जीते, वार्ड 9 में रामकुमार सिदार जीते है तथा वार्ड 10 में अमीरुन निशा खान जीते, वार्ड 11 में रेणु सोनी जीते इसी तरह वार्ड 12 में मनोहर टंडन जीते तो वार्ड 14 में सरिता व वार्ड 15 में संतोष कुर्रे ने जीत हासिल की।
नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गए
मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर नीलिमा अग्रवाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।
भटगांव में हुए इस चुनाव में जनता ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिली।