बीजापुर में नक्सलियों की साजिश विफल : सर्चिंग के दौरान जवानों ने नष्ट किया 10 किग्रा. का आईईडी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। डीआरजी बीजापुर और बीडीएस की टीम जब गोरना-मनकेली मार्ग पर तलाशी अभियान चला रही थी, तब उन्हें 10 किलोग्राम का एक आईईडी (IED) मिला। जवानों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षाबलों की इस सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। इसी इलाके में शनिवार को नक्सलियों ने एक युवक की हत्या भी कर दी थी।
बस्तर में बाढ़ का कहर
वहीं, बस्तर संभाग में आई बाढ़ ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बाढ़ से कई घरों, पुलों और सड़कों को भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण कई मार्गों का संपर्क टूट गया है। यह प्राकृतिक आपदा विकास की ओर बढ़ रहे बस्तर के लिए एक बड़ा झटका है, जिसकी भरपाई में समय लगेगा।
जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग
बीजापुर-बारसूर-चित्रकोट मार्ग पर माडर नाले पर बना एक पुराना पुल बाढ़ के कारण बह गया है। रेका गांव के बच्चे इसी रास्ते से दो किलोमीटर दूर रेकावाया स्थित प्राइमरी स्कूल जाते हैं। पुल के बह जाने के बाद, गांव वालों ने बल्लियां और केबल तार लगाकर एक अस्थायी रास्ता बनाया है। लोग और बच्चे इसी जोखिम भरे जुगाड़ के सहारे नाला पार कर रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है।