छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने की महिला नक्सली समिला को न्यायालय में जल्द पेश करने की मांग

कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत बदरंगी मार्ग पर नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी ने बैनर लगाए हैं।
बैनर में आरोप लगाया गया है कि एक महिला नक्सली समिला उसेण्डी, जो संगठन की एसी (एरिया कमेटी) सदस्य हैं, उन्हें बीमारी के चलते अस्पताल से लौटने के बाद 7 अप्रैल की रात को पुलिस बल ने दुट्टा गांव से उठाया, लेकिन अब तक उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया गया है।
नक्सली बैनर में समिला उसेण्डी नामक महिला नक्सली को न्यायालय में जल्द पेश करने की मांग की गई है। नक्सलियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद न्यायिक प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही। स्थानीय पुलिस को नक्सली बैनर की सूचना मिलने पर नक्सली बैनर को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा बलों द्वारा बदरंगी मार्ग और आस-पास सर्चिग अभियान भी शुरू कर दिया गया है।