छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ही नक्सलियों ने जताया अपना विरोध, धमकी भरी पर्चे मिलने से इलाके में दहशत
कांकेर। जिले में पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ही नक्सलियों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है। कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के बदरंगी गांव के पास बड़ी संख्या में बहिष्कार के पर्चे और बैनर-पोस्टर फेंके गए हैं। इन पर्चों में पंचायत चुनाव के बहिष्कार की बात कही गई है। पर्चे मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।