छत्तीसगढ़

अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली

अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल हुए. वहीं कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया.

मंजूषा भगत ने ली शपथ, कांग्रेस ने किया बहिष्कार

अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत को कलेक्टर विलास भोस्कर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं कांग्रेस के पार्षदों ने समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है. निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कांग्रेस पार्षदों के शपथ के लिए सरगुजा कलेक्टर से चर्चा की है. इसके अनुसार कांग्रेस के पार्षद 3 मार्च सोमवार को कलेक्टर कक्ष में शपथ लेंगे.

कौन हैं मंजूषा भगत?

भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत साल 2003 से भाजपा के विभिन्न पदों पर पदस्थ रहीं हैं. वह पार्षद भी रह चुकी हैं. 2014 के चुनाव में BJP ने उन्हें महापौर का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उस समय मंजूषा भगत कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अजय तिर्की से चुनाव हार गई थीं. मंजूषा भगत ने नर्सिंग की पढ़ाई की है. वह BJP महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रही हैं.

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव 2025

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. यहां 63.10% मतदान हुआ था. इस निगम में मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में थे. अंबिकापुर को नगर निगम बने 20 साल हुए हैं और इन 20 सालों में दो बार BJP और दो बार कांग्रेस के महापौर रहे हैं. अब तक अंबिकापुर शहर सरकार में दोनों ही पार्टियों को बराबर राज करने का मौका मिला है. 2004 से 2014 तक BJP की तरफ से प्रबोध मिंज महापौर के पद पर थे. इसके बाद लगातार अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा है. दो बार से कांग्रेस से डॉ अजय तिर्की महापौर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button