पाटन विधानसभा के नव निर्वाचित सरपंच और पंचों ने सांसद विजय बघेल से की मुलाक़ात

दुर्ग। पाटन विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग /बोदल के नव निर्वाचित सरपंच तथा पंचों ने शुक्रवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाक़ात किया! ज्ञात हो सरपंच अमित हिरवानी के अगुवाई में नवनिर्वाचित पंचों के साथ दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के निज निवास स्थित सेक्टर-5 में जाकर आत्मीय मुलाक़ात कर गुलदस्ता भेंट किया !
साथ ही मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कर बधाई शुभकामनायें दिया! सांसद बघेल ने जन भावना के अनुरूप जनहित में कल्याणकारी योजनाओं जन-जन तक पंहुचाकर जन सेवा की दिशा में कार्य करने की बात कही! इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज साहू, सूरेश ठाकुर, डिलेश कुमार,वार्ड पंच हितेश वर्मा, दादू वर्मा, धर्मेंद्र बंछोर, हेमू लाल, युगल कुमार, श्रीमती चंद्रिका बारले, श्रीमती राजकुमारी निर्मलकर, श्रीमती सरस्वती बाई, श्रीमती डाली यादव , श्रीमती निर्मला बाई,श्रीमती इन्द्राणी ठाकुर,श्रीमती लता गोयल, श्रीमती बिमला ठाकुर, श्रीमती पुष्पा मधुकर, गौरव ठाकुर, वेदराम यादव, श्रीमती वीणा साहू सहित उपस्थित रहे!