बीजापुर: कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक
आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मतदान केन्द्रों में बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए समस्त तहसीलदारों को सुविधाओं की जानकारी लेने स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने को कहा ताकि समय पर मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके, मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक लाने ले जाने, संवेदनशील मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने सहित तहसील एवं अनुभाग स्तर पर लंबित निर्वाचक नामावली के तहत फार्म 6,7 एवं 8 को निराकृत करने निर्वाचक नामावली को दुरूस्त कर मतदाता सूची का वाचन ग्राम सभा में कराने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, सहित समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।