छत्तीसगढ़

रायपुर पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा, यजमान परिवार के साथ देवांगन समाज ने किया स्वागत

रायपुर। रायपुर राजधानी के सेजबहार में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आज प्रातः भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। इस कलश यात्रा में 2100 माता एवं बहने शामिल हुई जो कथा स्थल से रवाना होकर सेज बहार तालाब पहुंची यहां पर यहां पर विधि विधान से कलश की पूजा अर्चना हुई तत्पश्चात कलश यात्रा वापस कथा स्थान में पहुंची और पुनः विधि विधान से कलश की स्थापना कर दी गई।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ 24 दिसंबर 2024 को प्रारंभ होने जा रहा है इसकी सभी तैयारियां कर ली गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य आयोजन समिति के कमल देवांगन, विनोद देवांगन और डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने बताया कि दोपहर बाद पंडित प्रदीप मिश्रा का शुभ आगमन राजधानी रायपुर की धरा में हुआ हुआ।

विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय विमानतल माना में पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य एवं शानदार स्वागत यजमान परिवार और देवांगन समाज के द्वारा किया गया। आयोजन समिति के कमल देवांगन डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, लक्ष्मी नारायण देवांगन सहित प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता स्वागत के लिए उपस्थित रहे जहां से काफिले के स्वरूप में महाराज जी को कथा स्थल के नजदीक उनके ठहरने के स्थान पर आगमन हुआ। यहां पर 21 ब्राह्मणो के द्वारा वेद ध्वनि का पाठ करते हुए स्वस्तिवाचन किया गया। साथ ही शंख और घंटी बजाकर महाराज जी का स्वागत किया और आरती की गई। इस दौरान महाराज जी के दर्शन पाने के लिए भक्तों का निरंतर सिलसिला बना हुआ था।

इस दौरान प्रमुख रूप से हेमंत देवांगन, हेमलाल देवांगन भावेश देवांगन बिसेन देवांगन, भीखम लाल देवांगन नरेंद्र देवांगन ,परस देवांगन ,गजेंद्र देवांगन ,शरद देवांगन ,रेणु देवांगन ,टकेश देवांगन ,चंद्रकला देवांगन ,डोमेश देवांगन ,रूपेंद्र देवांगन ,अजय देवांगन,चंपा लाल देवांगन ,धनेश देवांगन ,के साथ आयोजन समिति और समाज के पदाधिकारी और सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button