छत्तीसगढ़

सुशासन में लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण का भरोसा : डिप्टी सीएम साव’

बेमेतरा। उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री अरुण साव आज बेमेतरा के ग्राम जेवरी में सुशासन तिहार-2025 के तहत आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह समाधान शिविर क्लस्टर जेवरी सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित हुआ। उप मुख्यमंत्री साव ने सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री साव ने समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार लोगों की समस्या का निराकरण उनके घर उनके द्वार तक पहुंचकर कर रही है। हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है।

पूरे राज्य में 40 लाख आवेदन आए हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण का भरोसा है। सरकार गांव, गरीब किसान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार में  विकास के लिए लगातार काम कर रही है। बेहतरी और तरक्की के लिए विष्णुदेव साय सरकार में काम जारी है। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं, लोगों को अलग-अलग भटकने की जरूरत नहीं है। श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी गारंटियों को विष्णुदेव सरकार पूरा कर रही है।

पीएम आवास योजना के तहत 18 महीने में 18 लाख आवास स्वीकृत हुए। अभी सर्वेक्षण जारी है। हर गरीब को पक्का आवास मिलेगा यह श्री मोदी की गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, बोनस वितरण तथा महतारी वंदन योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री अरुण  साव ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुंच एवं लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग रामकृष्ण मार्कण्डेय को ट्राइसिकल सौंपी। हितग्राहियों को राशन कार्ड, नोनी सुरक्षा पासबुक, आयुष्मान ‘वय वंदना’ कार्ड, महिला-बाल विकास योजनाओं के प्रमाण पत्र, किसानों को स्प्रे मशीन भी प्रदान किया। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया,गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक किट का वितरण किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button