छत्तीसगढ़

पौधे लगाना पर्यावरण को नया जीवन देने जैसा : आईपीएस डांगी

रायपुर। सीआईएटी स्कूल चंदखुरी परिसर में पौधरोपण कर हरियाली उत्सव मानाया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक रतन लाल डांगी ने पौधरोपण किया। उन्होंने अकादमी व सीआईएटी स्कूल के अधिकारियों-कर्मचारियों को पौधरोपण करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वातावरण संतुलित रखने एवं जलवायु परिवर्तन ठीक रखने के लिये हमें पौधरोपण करना अति-आवश्यक है।

पेड़ पौधे लगाना अपने अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव रखने के बराबर है, इसीलिए यह कहा जाता है कि वृक्ष है तो जीवन है। वृक्ष हमें जीवन देते हैं, इनसे ही हमें जीवनदायक प्राणवायु मिलती है। बिना वायु के जीवन असंभव है। प्राणी बिना खाए पिये कई दिनों तक जीवित रह सकता है लेकिन बिना वायु के एक पल भी नहीं। पौधरोपण करने से जंगलों की संख्या बढ़ती है, जिससे उनमें रहने वाले प्राणियों को उनका आश्रय मिलता है तथा हमें भी जंगलों से कई तरह के फल, फूल और जीवनदायिनी औषधियां प्राप्त होती हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी असरकारक होती है। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा घटती हुई वर्षा ऋतु की समयावधि को बढ़ाने के लिए पौधरोपण रामबाण उपाय है। पौधरोपण के जरिए अनावृष्टि (सूखा) और जरूरत से कम वर्षा जैसी समस्याओं से निपटा जा सकता है इसलिए पौधरोपण करना एवं वनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

इस दौरान अकादमी के पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूपा खेस, केनरा एचडीएफसी कलस्टर बिजनेस मैनेजर रजनी मिश्रा तथा अकादमी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button