पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किये
कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है, जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किये है.
जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी 2025 को कोण्डागांव जिले के थाना पुंगारपाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल एवं आस-पास जंगल पहाड़ क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम द्वारा नक्सली गस्त सर्चिग अभियान हेतु रवाना हुए थे, तभी अभियान के दौरान ग्राम तुमड़ीवाल जंगल-पहाड़ी क्षेत्र का घेराबंदी कर सुरक्षा पूर्वक सर्चिग करने पर भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुआ है. जिसमें भरमार बंदूक 14 नग ,टिफिन 14 नग, कुकर 02 नग, नक्सली साहित्य रस्सा 01 बण्डल अन्य दैनिक उपयोगी सामान शामिल है.