छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश किया दो महत्वपूर्ण चालान, अब तक 183 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में 10 जून को सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने कोर्ट में दो महत्वपूर्ण चालान पेश किए हैं। इस हिंसा के दौरान जिला संयुक्त कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था। शुक्रवार को इन घटनाओं के संबंध में 1325 और 1200 पन्नों का विस्तृत चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने जानकारी दी कि इस घटना के बाद सिटी कोतवाली थाने में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिनमें से 10 मामलों में पहले ही चालान पेश किए जा चुके हैं। शेष मामलों में भी कार्रवाई जारी है।

अब तक की जांच में पुलिस ने 183 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि कुल 356 आरोपी इस हिंसा में शामिल पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन और दस्तावेज तैयार करने में 70 विवेचकों की टीम ने लगातार मेहनत की है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी टीम की सहायता से फरार आरोपियों की तलाश जारी है, और जांच अभी भी चल रही है।

इस हिंसा के कारण शासन को 13 करोड़ रुपये की भारी क्षति का सामना करना पड़ा था। पुलिस द्वारा तेजी से कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर सबूत इकट्ठा कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जिससे मामले की सुनवाई में तेजी आने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button