अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस ने खदान में मारा छापा, चार ट्रैक्टर और एक हाइवा जब्त

सक्ती. छत्तीसगढ़ में “सुशासन त्योहार” की शुरुआत के साथ ही प्रशासनिक अमला एक्टिव हो गया है. आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि अनुभव तिवारी ने बुधवार तड़के रेत तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. सुबह 5 बजे खनिज विभाग के अधिकारियों को लेकर अनुभव तिवारी ने बम्हनीडीह क्षेत्र की हसदेव नदी में दबिश दी, जहां अवैध रेत उत्खनन जोरों पर चल रहा था. इस कार्रवाई में चार ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त कर सारागांव थाने के सुपुर्द कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, हसदेव नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टरों में अवैध रेत निकाली जा रही थी, जिससे सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा था. सांसद प्रतिनिधि अनुभव तिवारी ने बताया कि कई स्थानों पर रेत का अवैध भंडारण भी किया गया है. गौरतलब है कि इस कारोबार में शामिल कुछ लोग राजनीतिक दल और संगठनों से जुड़े होने का दावा कर दबाव बनाकर अवैध रेत खनन कर रहे थे. लेकिन अचानक हुई कार्रवाई ने रेत माफियाओं में हड़कंप मचा दिया.