मंत्री अकबर ने 33 परिवारों को सौंपा आवासीय पट्टा

कवर्धा। वन-परिवहन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम प्रवास के दौरान नगर पंचायत बोड़ला में 46 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजनातर्गत स्वीकृति पत्र और कवर्धा के स्थानीय विश्राम गृह में कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के 33 परिवारों को आवासीय पट्टा एवं 100 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजनातर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
मंत्री अकबर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी। अब तक मंत्री अकबर के हाथों कवर्धा शहर के 1 हजार 569 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत उनके आशियाने का अधिकार प्रदान किया जा चुका है। उन्होनें कहा कि इस तरह से आगे भी जरूरतमंद व पात्र परिवारों को आवासीय पट्टा का वितरण करेगें।
कैबिनेट मंत्री ने सभी का नाम पुकारा, हितग्राही हुए गदगद
आवासीय पट्टा पत्र पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा की स्वीकृति लिए बधाई व शुभकामनाएं दी तथा हितग्राहियों के साथ फोटो भी खिंचाई।
वादा पूरा कर रही सरकार : ऋषि कुमार शर्मा
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार गरीबों की सरकार है। उन्होंने बताया कि जनता से वादा किया है उसको मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा कर रहे है। कैबिनेट मंत्री अकबर के हाथों अब तक कवर्धा शहर में निवासरत व पात्र 1 हजार 569 परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किया गया है। आवासीय पट्टा के साथ प्रधानमंत्री आवास निर्माण किए जाने के लिए स्वीकृति पत्रक भी प्रदान किया गया। स्वीकृति पत्रक मिल जाने से उनके चेहरे में खुशी से खिल उठे है। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, पीतांबर वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, अगमदास अनंत, राजकुमार तिवारी, विरेन्द्र जांगड़े, गणेश गुप्ता, एल्डरमेन कौशल कौशिक, पार्षद सुनील साहू सहित सभापति, पार्षद, एल्डरमेन सहित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे।