छत्तीसगढ़

प्रेम प्रकाश पांडेय ने टाउनशिपवासियों को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ दिलाने दिया धरना

भिलाई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने शनिवार को सेक्टर 1 के सेक्ट्रल एवन्यू के समीप स्थित मैदान मे अपने समर्थकों के साथ टाउनशिप के रहवासियों के लिए 1 मार्च 2019 से हाफ बिजली बिल की मांग को लेकर जनता के 80 करोड़ की लड़ाई के अधिकार की मांग को लेकर धरना दिया। इस धरना में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, सलीम राज, भाजयुमो नेता अतुल पर्वत, संदीप अग्रवाल, भाजयुमो नेता मनीष पाण्डेय, विनोद सिंह, दया सिंह, वीणा चन्द्राकर, राहुल भोसले, गोल्डी सोनी, पियुष मिश्रा, पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास राव, पूर्व पार्षद रिंकू साहू, श्रीमती रश्मि सिंह, रेहान, ईश्वरी नेताम, संजय दानी, दिनेश यादव, भोला साहू, बुद्धन ठाकुर, उपासना साहू, रोहन सिंह, कंवर पाल, श्याम सुंदर राव, अंजय पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल हुए।

इस दौरान प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार 42 लाख परिवारों को पूरे प्रदेश में हाफ बिजली बिल का लाभ जो दे रही है, उसके लाभ से भिलाई टाउनशि के रहवासी व विद्युत उपभोक्ता वंचित है, वह अपना 80 करोड़ रूपये का हिसाब राज्य सरकार से मांग रहे है, सीएम भूपेश बघेल व यहां के विधायक देवेन्द्र यादव, जनता को झूठ बोल रहे हैं, इसी लूट और छूट के लिए हम ये धरना दे रहे है, इस लूट के खिलाफ ये हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। चूंकि सीएसपीडीसीएल की बिजली मंहगी है और बीएसपी की बिजली सस्ती है, यदि बीएसपी सीएसपीडीसीएल को बिजली ट्रांस्र्फर कर देता है तो टाउनशिप की जनता के उपर 40 प्रतिशत का अतिरिक्त बोझ पड जायेगा। हम सीएम बघेल से मांग करते हैं कि 1 मार्च 2019 से टाउनशिप के रहवासियों को हाफ बिजली बिल का लाभ दिया जाये जो कि हमारा अधिकार है, जो 80 करोड लूटा है उसे लौटा दे।

उन्होंने कहा कि इसका लाभ टाउनशिप के बीएसपी कर्मियों के साथ साथ बीएसपी के सीईओ, एमएलए देवेन्द्र यादव, सांसद विजय बघेल के अलावा पूरे क्षेत्र के रहवासियों को मिलेगा। इसके साथ ही तीन साल तक लोगों को बिजली बिल नही पटाना पड़ेगा, राज्य सरकार यदि वर्ष 2019 से हाफ बिजली बिल का लाभ सीधा बीएसपी के खाते में डालेगी तो वह टाउपशिप के उपभोक्ताओं का बिजली बिल में अर्जेस्ट हो जायेगा और तीन साल तक इनको बिजली बिल नही पटाना पडग़ा। इससे प्रत्येक उपभोक्ताओं को 30 हजार रूपये का सीधे लाभ मिलेगा।

कांग्रेस ने इस पांच सालों में क्या किया? जनता सब जान रही है। इस दौरान पाण्डेय ने एक प्रश्र कि देवेन्द्र यादव ने कहा है कि आपके द्वारा ये दिया जा रहा धरना राजनैतिक स्टंट है पर उत्तर देते हुए कहा कि देवेन्द्र यादव सारे लूट का हिस्सेदार है, हम नही है, और ना ही हम किसी लूट में शामिल है। जिस तरह जनता के हाथ पैर जोड़कर वोट लेकर जीते है, उसी तरह सीएम के हाथ पैर जोड़कर टाउनशिप के लोगों को हाफ बिजली बिल का लाभ 1 मार्च 2019 से दिलाये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button