खेल

विश्व कप : 244 रन पर ऑलआउट हुई अफगानिस्तान, ओमरजई ने बनाए 97 रन

अहमदाबाद (एजेंसी)। विश्व कप 2023 के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से है। शुक्रवार को यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि पिछले मुकाबले में उसे भारत के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम लय हासिल करने उतरेगी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर तो नहीं हुई है, लेकिन उसके लिए समीकरण बेहद मुश्किल हैं।

245 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 15/0 है।

अफगानिस्तान के कप्तन हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने दो बदलाव किए हैं। मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी को आराम दिया गया है। इनकी जगह गेराल्ड कोएत्जी और एंडिले फेहलुकवायो को मौका दिया गया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। सबसे ज्यादा 97 रन अजमतुल्लाह ओमरजई ने बनाए। रहमत शाह और नूर अहमद ने 26-26 रन का योगदान दिया। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 25 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने चार विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले। फेहलुकवायो ने एक विकेट झटका। दोनों टीमों के लिए यह मैच ज्यादा अहम नहीं है। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। वहीं, अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो चुके हैं। इस टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच 438 रन से जीतना था, लेकिन यह टीम इतना बड़ा स्कोर बना ही नहीं पाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button