देश-विदेश

नहर में गिरी सवारियों से भरी, 8 लोगों की मौत, 11 घायल

पंजाब (एजेंसी)। पंजाब के मुक्तसर जिले में मंगलवार दोपहर मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर सवारियों से भरी एक बस नहर में गिर गई। यह बस मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही थी। बस के नहर के पुल पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के बाद यह हादसा हुआ।

जिससे बस का आधा हिस्सा नहर में जबकि आधा ऊपर हवा में लटक गया। इस हादसे में अब तक 8 सवारियों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग लापता हैं। मृतकों में से 5 की पहचान हो चुकी है। ये मुक्तसर, फाजिल्का, फरीदकोट और बठिंडा के रहने वाले हैं। 3 लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को अभी तक 11 घायल मिले हैं। प्रशासन के मुताबिक बस में करीब 35 सवारियां थीं। अभी भी कई लोगों के नहर में बहने की आशंका जताई जा रही है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि यहां बारिश हो रही थी। इस दौरान बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। जिससे बस बेकाबू हो गई और एंगल से टकराकर रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई। मुक्तसर की DC रूही दुग ने कहा कि 8 लोगों की मौत हुई है। जो 11 लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह बस की ओवरस्पीड है या फिर बारिश की वजह से वह फिसली, इसकी जांच की जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF को बुलाया गया

हादसे के बाद जिले की डीसी रूही दुग मौके पर पहुंचीं। हालात देख उन्होंने तुरंत NDRF की टीमों को बुलाया। NDRF की टीमें मोटरबोट के जरिए नहर में लोगों की तलाश कर रही हैं।

प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया

बस में सवार सवारियों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। लोगों को सूचना देने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। इसका नंबर 01633-262175 है।

5 मृतकों की हुई पहचान…

  1. परविंदर कौर पत्नी मंदर सिंह निवासी बठिंडा।
  2. प्रीतो कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी गांव कट्टियांवाली, जिला श्री मुक्तसर साहिब
  3. मक्खन सिंह पुत्र वीर सिंह चक जानीसर, जिला फाजिल्का
  4. बलविंदर सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी गांव पक्का, जिला फरीदकोट
  5. अमनदीप कौर पुत्री जगरूप सिंह, जिला फरीदकोट

इसके अतिरिक्त दो महिलाएं व एक पुरुष की मौत हुई है। जिनकी पहचान नहीं हुई है। मृतकों के शव सिविल अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में रखे गए हैं।

ये लोग हुए घायल…

  1. सुखजीत कौर पत्नी बूटा सिंह निवासी बठिंडा।
  2. तारा सिंह पुत्र प्यार सिंह निवासी गांव कट्टियांवाली, जिला श्री मुक्तसर साहिब।
  3. हरप्रीत कौर पुत्री बलविंदर सिंह, जिला श्री मुक्तसर साहिब।
  4. मनप्रीत कौर पुत्री केवल सिंह निवासी दोदा, जिला श्री मुक्तसर साहिब।
  5. तीर्थ सिंह पुत्र बलवीर सिंह, जिला श्री मुक्तसर साहिब
  6. वकील सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह गांव लंडे रोडे, जिला श्री मुक्तसर साहिब।
  7. कुलवंत सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़।
  8. जसवंत सिंह पुत्र ठाना सिंह निवासी गांव हराज, जिला श्री मुक्तसर साहिब।
  9. बीरो पत्नी पाला सिंह निवासी गांव गिद्दड़ांवाली (अस्पताल से छुट्टी मिली)
  10. पाला सिंह पुत्र पूर्ण राम निवासी गिद्दड़ांवाली (अस्पताल से छुट्टी मिली)
  11. गगनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी टिब्बी साहिब रोड, जिला श्री मुक्तसर साहिब।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button