छत्तीसगढ़
देह व्यापार का भंडाफोड़ : दो युवतियों सहित 1 ग्राहक गिरफ्तार, छापे में प्रेमी जोड़े भी सपडाए

दुर्ग। पुलिस ने भिलाई के गदा चौक के पास स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ईशा होटल में छापेमारी कर पुलिस ने दो महिलाओं को एक ग्राहक के साथ पकड़ा है. इसके अलावा, कुछ प्रेमी जोड़ों को भी हिरासत में लिया गया है.
पुलिस फिलहाल इन सभी से पूछताछ कर रही है. पकड़ी गई महिलाओं से बयान लेने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. पुलिस होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.