छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस ने 5 किलो 330 ग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 5 किलो 330 ग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई। दोनों आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

घटना का विवरण:
 -स्थान: थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन, गेट नंबर 02
-गिरफ्तारी: आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया
-आरोपी: धर्मेन्द्र रावत और सतीश डोम, उत्तर प्रदेश के निवासी
-मशरूका: 05 किलो 330 ग्राम गांजा, कीमत लगभग 54,000 रुपये

-अपराध पंजीकरण: थाना गंज में अपराध क्रमांक 252/2024, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट

विस्तृत जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा ‘निजात अभियान’ के तहत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें समस्त थाना और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम लगातार सक्रिय है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही के लिए एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है।

28 जून को एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 02 पास दो व्यक्ति गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धर्मेन्द्र रावत और सतीश डोम बताए। उनके पास से 05 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 54,000 रुपये है।

गिरफ्तार आरोपी:

1.धर्मेन्द्र रावत: पिता श्याम लाल रावत, उम्र 22 वर्ष, निवासी त्रिवेदीगंज, थाना लोनी कटरा, जिला बाराबांकी, उत्तर प्रदेश।
2.सतीश डोम: पिता रामसुमिरन डोम, उम्र 19 वर्ष, निवासी सवनिकपुर, थाना लोनी कटरा, जिला बाराबांकी, उत्तर प्रदेश।

टीम में शामिल अधिकारी:

– निरीक्षक दीपक पासवान, थाना प्रभारी गंज
– एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. संदीप सिंह, महिपाल सिंह ठाकुर
– थाना गंज से सउनि. शंकर लाल साहू, आर. सुकचंद नेताम, जीतेश मांझी, महेश महानंद एवं दिनेश वर्मा

इस कार्रवाई में सभी अधिकारियों और टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस सफल कार्यवाही से अवैध नशे के व्यापार पर कड़ी चोट पहुंची है और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button