छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

उत्तर बस्तर कांकेर: फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जावे-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला

उत्तर बस्तर कांकेर 14 जून 2023 :-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जावे तथा अपूर्ण निर्माण कार्यों को अगस्त माह तक पूर्ण किया जाये। हितग्राहीमूलक योजनाओं में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिकायत पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मुआवजा प्रकरणों में भी अविलंब भुगतान करने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये। सक्षम अनुमति के बिना शासकीय सेवकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक सिविल सेवा आचरण नियम का पालन करें। आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जावे। सामाजिक सहायता कार्यक्रम के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये।  पहुंच विहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न की अग्रिम भंडारण के साथ-साथ बिजली, पानी की समस्या को भी दूर किया जावे। शासकीय कार्यालयों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, हैण्डपंपों का क्लोरीनेशन करने तथा किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये। समय-सीमा में निराकरण पत्रों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली तथा सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र से संबंधित आवेदनों के निराकरण की नियमित समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया।
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी गौठानों में निर्धारित मात्रा में गोबर की खरीदी सुनिश्चित की जावे। गौठान में पंजीकृत पशुपालकों को गोबर विक्रय के लिए प्रोत्साहित किया जावे। वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण एवं उसका विक्रय की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में दलहन-तिलहन की खेती को बढ़ावा दिया जावे। मनरेगा के कार्यों में वन अधिकार मान्यता पत्रधारियों को कम से कम 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर द्वारा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों, पीडीएस गोदाम तथा स्कूल भवनों की मरम्मत की भी समीक्षा की गई तथा सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये। रीपा के निर्माण कार्यों में तेजी लाने भी कहा गया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय तथा कचरा शेड निर्माण की समीक्षा भी की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर कांकेर एस.अहिरवार एवं अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उईके, वन मण्डलाधिकारी पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर श्रीकृष्ण जाधव, वन मण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित सभी जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button