छत्तीसगढ़
जेल विभाग में फेरबदल, 47 अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर, आदेश जारी

रायपुर। जेल विभाग में जेल प्रहरियों से लेकर उप जेल अधीक्षकों तक के तबादला आदेश जारी हुआ है। कुल 47 अफसरों और कर्मियों के तबादला किया गया है।
यह तबादला केंद्रीय जेल रायपुर समेत कई जिलों और उप-जेलों में कार्यरत स्टाफ के स्थानांतरण से जुड़ा है। विशेष रूप से, उप जेल अधीक्षक अलोइस कुजूर को जो पहले जगदलपुर में पदस्थ थे, अब उन्हें जिला जेल दंतेवाड़ा में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, वर्तमान में दंतेवाड़ा में पदस्थ उप जेल अधीक्षक जीएस शोरी को रायगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
इस आदेश के तहत रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, बस्तर, कोरबा, महासमुंद और अन्य कई जिलों के जेलों में तैनात प्रहरी, मुख्य प्रहरी और वाहन चालकों के कार्यस्थलों में भी बदलाव किया गया है।