केबिनेट में मंत्रियों के विभागों में हुआ फेरबदल, मरकाम को मिलेगा यह विभाग

रायपुर। भूपेश केबिनेट में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हुआ है। शुक्रवार को मोहन मरकाम के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम हाउस में केबिनेट के बैठक बुलाई गई। मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण विभाग सौंपा जा रहा है।
बैठक में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हुआ है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ऊर्जा विभाग उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को दिए जाने के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि मंत्रालय दिया जा रहा है। वहीं रविंद्र चौबे से कृषि, पशु पालन, मछली पालन विभाग गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दिया जा रहा है।
रविंद्र चौबे को डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा संभाले जा रहे स्कूल शिक्षा और सहकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा जा रहा है। डॉ. प्रेमसाय सिंह हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।