इस्तीफ़ा दिया नहीं जाता,ले लिया गया है : डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
रायपुर। भूपेश केबिनेट से एक मंत्री की छुट्टी हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री व प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे।
गुरुवार को डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफे की बात स्वीकार ली है। उन्होंने कहा कि, इस्तीफ़ा दिया नहीं जाता… ले लिया गया है। यह पूछे जाने पर किसके निर्देश पर आपने इस्तीफा दिया, तो उन्होंने कहा कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा लिया है।
उन्होंने यह इस्तीफा बुधवार रात विधायक दल की बैठक के बाद सीएम को सौंप दिया था। सीएम भूपेश बघेल ने इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल को मंजूरी के लिए अनुशंसा के साथ पत्र भेज दिया। इधर राज्यपाल ने पत्र स्वीकारा और शपथ ग्रहण का समय दिया। शुक्रवार को राजभवन 11 बजे एक सादे समारोह में मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मोहन मरकाम ने कहा है कि, मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाउंगा। उन्होंने कहा कि, सरकार और संगठन में काम करने का अनुभव अलग होता है। मैंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूरी निष्ठा से काम किया है। सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल से काम किया। विभाग को लेकर मोहन मरकाम ने कहा- ‘मैं शिक्षक के पद से इस्तीफा देकर आया था, हमेशा मेरी प्राथमिकता में शिक्षा रही है। आगे भी मैं शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करना चाहूंगा।’
वहीं धनेन्द्र साहू को भी मंत्री बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री बघेल ने भी संकेत दिए हैं। मरकाम और धनेन्द्र साहू के अलावा भी एक और नेता को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। जो सत्यनारायण शर्मा हो सकते हैं हालांकि अभी ये केवल चर्चाएं ही हैं।