135 वी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीओबी बोड़ागांव और अंमाबीड़ा में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया

135 बटालियन बीएसएफ द्वारा सीओबी बोड़ागांव और अंमाबीड़ा में श्री नवल सिंह, कमांडेंट की देखरेख में एक सिविक एक्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
135 वी सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह, SI/VIG हितेश कुमार, फ्रंटियर रायपुर, श्री संजू राम कोरम उप सरपंच बोड़ागांव पंचायत , श्री नरसिंह यादव उप सरपंच पंचायत बेलौंडी के साथ लगभग 80 ग्रामीणों और छात्रों ने सिविक एक्शन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्टील जग, स्टील ग्लास, स्टील प्लेट, कड़ाही , बाल्टी, झरना, परात, प्लास्टिक ड्रम 200 लीटर, पतीला, फुटवॉल, फुटवॉल नेट, फुटवॉल जर्सी, वॉलीबाल, वॉलीबाल नेट, वॉलीबाल जर्सी, कैरम बोर्ड सेट, चेस सेट और क्रिकेट किट सेट जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित किए गए।
बोड़ागांव पंचायत के सभी गांवों में सामुदायिक रसोई की योजना को प्रोत्साहित करने के लिए वर्तनों के सेट प्रदान किया गया । ताकि गांव के लोग टेंट हॉउस पर निर्भर ना होकर इन्हीं वर्तनों के जरिये आसानी से गांव मैं सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन कर सके । क्रीड़ा और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बेलौंडी पंचायत को सामूहिक इस्तेमाल के लिए क्रीड़ा व खेलकूद सम्बन्धी समान दिए गए । श्री नवल सिंह, कमांडेंट 135 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा उपस्थित सभी ग्राम वासियों को सम्बोधित किया गया । उन्होंने युवकों के मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक विकास के लिए दैनिक मेहनत करने और जीवन स्तर के सुधार के लिए मार्ग दर्शन प्रदान किया । पारिवारिक और सामाजिक विकास के लिए उपस्थित पुरुषों और महिलाओं को भी समाज के पारंपरिक व्यवस्था में रहते हुए प्रशासन और सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विकासशील कार्यों से जुड़े रहने पर जोर दिया । सिविक एक्शन प्रोग्राम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया । उपस्थित ग्रामवासियों में से सभी वर्गों ने इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाले सिविक एक्शन प्रोग्राम के लिए सुभाव लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।