छत्तीसगढ़

चर्चित ब्रांड का लेबल लगाकर बेच रहे थे चांवल, 180 टन चावल किया जब्त

रायपुर. राजधानी में लोकल चावल में चर्चित ब्रांड का लेबल लगाकर ऊंची कीमत में बेचने का नया मामला सामने आया है। दिल्ली कोर्ट के आदेश पर नियुक्त अफसरों की टीम ने छापा मारकर 180 टन चावल जब्त किया है। इसमें 90 टन तो अब्बा हुजूर ब्रांड का चावल है। ये चर्चित ब्रांड में से एक है। अब्बा हुजूर का लेबल लगाकर निम्न क्वालिटी का चावल बोरियों में भरकर बेचा जा रहा था। जबकि कीमत अब्बा हुजूर के हिसाब से ली जा रही थी। इसमें दो राइस मिलरों की भूमिका जांच के घेरे में है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ओरिजनल ब्रांड के संचालकों का आरोप है कि रायपुर में इस तरह का काम कई जगहों पर हो रहा है।

अब्बा हुजूर के मेन सप्लायरों तक शिकायत पहुंचने के बाद दिल्ली से टीम भेजी गई थी। उसी टीम ने छापा मारकर 180 टन चावल जब्त किया है। राजधानी में अब्बा हुजूर ब्रांड के चावल की अभी अच्छी डिमांड है। इस चावल का प्रोडक्शन वासंता राइस इंडस्ट्रीज मिर्यालगुडा तेलंगाना वाले करते हैं। पिछले महीने ही उन्हें सूचना मिली थी कि उनके ब्रांड का दुरुपयोग किया जा रहा है।

उनकी इंडस्ट्रीज में बनीं बोरियों का डुप्लीकेट बनाकर उसमें लोकल चावल भरकर बेचा जा रहा है। उन्होंने ऐसे राइस मिलरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली में याचिका दायर की। कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला देते हुए 2 न्यायालय आयुक्तों की नियुक्ति कर छापा मारने के आदेश दिए।

टैगोरनगर, एकता नगर और टेमरी के गोदाम में जांच

दिल्ली से आई आयुक्तों की टीम ने रायपुर में टैगोर नगर, एकता नगर, टेमरी में स्थित गोदामों की जांच की। ये गोदाम आराध्या एग्रोटेक नाम की कंपनी है। इसके संचालक नरेंद्र खेतपाल और किशन खेतपाल हैं। इन गोदामों में भारी मात्रा में चावल का स्टॉक रखा गया था। जांच में पता चला कि अन्य चावल की बोरियों के बीच अब्बा हुजूर और अन्य चर्चित ब्रांड की लेबल वाली बोरियों में 180 टन लोकल चावल रखा गया है।

इसमें 90 टन चावल अब्बा हुजूर ब्रांड का है। टीम ने पूरा चावल जब्त कर गोदामों को सील कर दिया है। अफसरों की टीम ने बताया कि मिलरों ने डुप्लीकेट पैकेजिंग का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं इसे ओरिजनल अब्बा हुजूर चावल की कीमत पर बेचा जा रहा था। गुणवत्ता से भी समझौता किया जा रहा था। इसलिए पूरा चावल जब्त कर लिया गया।

छापामारी के दौरान दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त आयुक्तों के साथ माना थाने की पुलिस और वासंता राइस इंडस्ट्रीज स्टाफ भी मौजूद था। इन गोदामों से कई हजार खाली कट्टे भी मिले हैं, जिनमें अब्बा हुजूर ब्रांड की पैकेजिंग की गई है। जल्द ही इस मामले में माना थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल डुप्लीकेट पैकेजिंग से बचने के लिए खेतपाल और अन्य को अब्बा हुजूर ब्रांड चावल को बेचने से रोक दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button