छत्तीसगढ़

अवैध कब्जों को लेकर रिसाली निगम सख्त, 72 घंटे में कब्जा हटाने आयुक्त ने दी चेतावनी

भिलाई। नगर निगम रिसाली में आयुक्त मोनिका वर्मा अतक्रमण कारियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही हैं। प्रगति नगर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने कब्जेदारों को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कुल 76 लोगों को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी जारी की गई है। यदि 72 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाया तो निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी और इसका खर्च भी अतिक्रमणकारी से ही वसूला जाएगा।

बता दें रिसाली निगम क्षेत्र का प्रगति नगर मुख्य मार्ग शुरूआत से अतिक्रमण की चपेट में है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नक्शे में सड़क की चैड़ाई 60 फीट है, किन्तु कही-कही सड़क 30 फीट या फिर 40 फीट में सिमट गई है। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर अतत: नगर पालिक निगम रिसाली के तोड़ फोड़ विभाग के प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने अल्टीमेटम अवधि समाप्त होने के बाद अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है। इस बीच राजस्व विभाग ने कुल 76 लोगों को नोटिस जारी किया है।

70 से ज्यादा को नोटिस,  4 लोग पहुंचे दफ्तर:- रिसाली निगम ने इसके पूर्व दस्तावेज परीक्षण कराने 70 से भी अधिक नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद केवल 4 लोगों ने नक्शा और रजिस्ट्री की छायाप्रति परीक्षण के लिए जमा कराया है। वहीं शेष ने दस्तावेज परीक्षण कराने रूचि नहीं दिखाई। अतिक्रमणकारी अगर स्वत: कब्जा नहीं हटाता तो निगम अमला कार्रवाई करेगा।

इस कार्रवाई में खर्च होने वाली राशि नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 307 एवं 321, 322 तहत अतिक्रमणकारी से वसूल की जाएगी। इसके अलावा मैत्री गार्डन चौक के निकट सड़क की जमीन पर तीन दुकान का निर्माण किया गया है। नोटिस के बाद भी दुकान को नहीं हटाया गया। तीनों दुकान को पुलिस की मौजूदगी में निगम कर्मी खाली कराने के बाद ध्वस्त करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button