6 जिलों में 8 सड़कों के विकास के लिए 892.36 करोड़ स्वीकृत
रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में 8 राज्य सड़क खंडों के विकास के लिए 892.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत सीआरआईएफ (Central Road and Infrastructure Fund) योजना के अंतर्गत दी गई है।
इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “छत्तीसगढ़ के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि राज्य के 6 जिलों में 8 सड़क खंडों के विकास के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत 892.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह परियोजनाएं प्रदेश के विकास को नई गति देंगी और जनता के लिए आवागमन को सुविधाजनक बनाएंगी।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज होगी और आम जनता को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी।