रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे क्वालालाम्पुर

नई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की तीन दिन की यात्रा पर सोमवार को क्वालालाम्पुर पंहुच गए। श्री सिंह की यात्रा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने तथा रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर केन्द्रित है। वह मलेशिया के रक्षामंत्री दातो सेरी मोहमद हसन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों मंत्री दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे और भागीदारी मजबूत करने की नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। दोनों पक्ष साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
श्री सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे।रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत और मलेशिया के पूरे क्षेत्र में शांति और समृद्धि के साझा हित हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा समेत अनेक रणनीतिक क्षेत्रों में बहुआयामी और सुदृढ़ रिश्ते हैं।