छत्तीसगढ़
सरोज पाण्डेय पहुंचीं आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर के निवास
भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ की भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई देने का तांता लगा है। इसी क्रम में सरोज पाण्डये शास्त्री नगर स्थित बीएमशाह अस्पताल के पास आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जयसवाल के निवास पहुंची, जहां उनके परिजनों ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराते हुुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सरोज पाण्डेय ने परिजनों के साथ बैठकर कुल पल बिताये और आने वाले समय के लिए भाजपा की योजनाओं से उनके परिजनों को अवगत कराया। इस अवसर पर विजय जयसवाल, सूरज जयसवाल, विकास जयसवाल की माताश्री व उनके पुत्र व पुत्री के साथ उन्होंने सेल्फी ली।