धमतरी में गौ-तस्करी करते सात आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करी के प्रयास को विफल किया है। शनिवार को भखारा पुलिस ने सात आरोपियों को गौवंशों की अवैध तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में तीन ग्राम पंचायत सदस्य भी शामिल हैं, जो दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम कौही के निवासी हैं।
पुलिस ने इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 29 गौवंश बरामद किए हैं, जिन्हें पैदल ले जाया जा रहा था। यह घटना जिले के कोलियारी मोड़ के पास की है, जहां पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर ले जा रहे हैं।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कोलियारी मोड़ पर घेराबंदी की। कुछ ही देर बाद सात आरोपी पैदल 29 गौवंशों को लेकर वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें तुरंत घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में सभी ने तस्करी की बात स्वीकार की।
पकड़े गए आरोपी और उनकी पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बीरसिंह साहू (34 वर्ष),
सुखचैन निर्मलकर (40 वर्ष),
नारायण सोनकर (60 वर्ष),
उकेश कुमार साहू (42 वर्ष),
दुष्यंत विश्वकर्मा (22 वर्ष),
नन्दकुमार साहू (53 वर्ष) और
सुरेश ठाकुर (55 वर्ष) के रूप में हुई है।
ये सभी आरोपी ग्राम कौही, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग के निवासी हैं। इन सातों में से तीन आरोपी ग्राम पंचायत कौही के निर्वाचित सदस्य हैं, जो इस अवैध कार्य में सक्रिय रूप से शामिल थे। गौ-तस्करी से मुक्त कराए गए सभी 29 मवेशियों को फिलहाल वेटनरी अस्पताल, भखारा में सुरक्षित रखा गया है। उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें उचित आश्रय स्थल पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आगे की जांच के लिए पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस तस्करी में कोई और लोग भी शामिल थे और मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था।
धमतरी पुलिस की इस तत्परता से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि जिले में अवैध मवेशी व्यापार या तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना भखारा की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गौ-तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य में भी इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।