गौ हत्या के विरोध में और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने शंकराचार्य महाराज व अनुयायियों ने भिलाई में दिया धरना
भिलाई। गौ हत्या के विरोध में और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए 10 मार्च को ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज और उनके अनुयायियों ने भिलाई में धरना दिया।
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य ने 10 मार्च को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट तक भिलाई के छावनी चौक नन्दनी रोड पर धरना दिया। शंकराचार्य के साथ इस दौरान विधायक और मेयर भी उपस्थित थे। वही देश के कोने-कोने से गौभक्त सनातनियों ने शंकराचार्य का साथ दिया और जल्द से जल्द सरकार को जागने के लिए कहा।
इस दौरान धरना स्थल से शंकराचार्य ने कहा कि गौ हत्या के विरोध में और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने को लेकर धरने पर बैठे और अब उसी दल को हिंदू चुनेगे जो घोषणा कर दे सत्ता में आएंगे तो गौ माता को राष्ट्र माता कही जाए और गौ हत्या बंद कर दी जाए।
अपने-अपने समय में सभी ने पहल की है, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि 100 करोड़ भारतियों कि आवाज़ सरकार नहीं सुन रही और इसलिए इस बार हमको कड़क होना पड़ रहा है। देश में राम जी आ गए लेकिन अब तक गौ हत्या बंद नहीं हई इसे जल्द ही बंद करानी चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुखरूप से ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, धर्मेन्द्र यादव, विधायक देवेंद्र यादव, नीरज पाल महापौर भिलाई, राजेश शुक्ला सहित सैकड़ों गौभक्त मौजूद रहे।