छत्तीसगढ़

अग्र अलंकरण समारोह में होगा महाराज अग्रसेन के चित्र युक्त चांदी के सिक्कों का अनावरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का दो दिवसीय 16 वां प्रांतीय अधिवेशन एवम अष्टम अग्र अलंकरण महोत्सव 13 जनवरी को अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ( छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा ,धर्मश्व, पर्यटन एवम संसदीय कार्य मंत्री )  द्वारा सुबह 11 बजे किया जायेगा। अग्रवालों के महाकुंभ 16 वें प्रांतीय अधिवेशन के अवसर पर महाराज अग्रसेन के चित्र युक्त चांदी के सिक्कों का अनावरण राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल और मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।

इस विशिष्ट अवसर पर, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल विधायक संपत अग्रवाल विधायक राजेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल एवम्  अनेक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने बताया कि, सिक्के जारी होने के अवसर से ही राष्ट्र का हर अग्र बंधु संकल्प लेगा कि,
चांदी के सिक्कों के आपसी नेग दस्तूर में सिर्फ भगवान अग्रसेन के चित्र युक्त सिक्कों का ही आपस में लेनदेन प्रचलन में लाया जाएगा। अग्र बंधु अब अंग्रेजी दासता के प्रतीक राजा रानी के चित्र बने हुए चांदी के सिक्के का न तो स्वयं प्रयोग करेंगे और न ही भविष्य में प्रचलन में  लायेंगे।

प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल और महामंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि, सभी बंधु यह प्रयत्न करें कि, भगवान अग्रसेन के सिक्के सदैव 100% प्योरिटी के ही रहें, कम टंच वाले सिक्कों में हम हमारे इष्ट देव भगवान महाराजा अग्रसेन का चित्र न तो किसी को छापने देंगे और ना ही स्वयं छापेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का दो दिवसीय 16 वां प्रांतीय अधिवेशन एवम अष्टम अग्र अलंकरण महोत्सव 13 जनवरी को अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ( छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा ,धर्मश्व, पर्यटन एवम संसदीय कार्य मंत्री )  द्वारा सुबह 11 बजे किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल द्वारा की जाएगी , विशिष्ट अतिथि के रूप में  सियाराम अग्रवाल ( राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ) , अमर अग्रवाल ( विधायक ) , गौरीशंकर अग्रवाल ( पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ) , संपत अग्रवाल विधायक बसना,  राजेश अग्रवाल ( विधायक ) , जयसिह अग्रवाल ( पूर्व मंत्री ) उपस्थित रहेंगे।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दो दिवसीय महोत्सव की व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी है , प्रतिनिधियों का आगमन देर रात्रि तक शुरू हो चुका है । आज 13 जनवरी को सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र के पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रांतीय अधिवेशन का प्रथम सत्र होगा , जिसमे प्रांतीय स्तर पर प्राप्त विभिन्न विषयों एवम सुझावों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ( राजू ) एवम अशोक मोदी तथा महोत्सव के संयोजक नंदकुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहर भोजन पश्चात 2:30 बजे से प्रांतीय अधिवेशन एवम खुला सत्र होगा , जिसमे पूरे प्रदेश की विभिन्न अग्रवाल सभाओं के प्रतिनिधि एवम प्रांतीय प्रतिनिधि अपने – अपने क्षेत्र की विशेष योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न विषयो पर चर्चा निर्णय लेंगे ।

प्रांतीय युवा अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया ने जानकारी दी कि शाम 5 बजे से युवा सत्र होगा , जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के वित्त , वाणिज्य कर , आवास एवम पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी करेंगे , विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक त्रय गजेंद्र यादव , ललित चंद्राकर एवम रिकेश सेन उपस्तिथ रहेंगे । महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल ने बताया की शाम 6:30 बजे से महिला सत्र होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे , विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर हेमा देशमुख एवम मोटीवेटर जया मिश्रा (कोरबा) उपस्थित रहेंगे। महिला मंडल की अध्यक्ष अनुराधा लोहिया के अनुसार रात्रि 8.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button