छत्तीसगढ़
सांसद बृजमोहन अग्रवाल को बहनों ने बांधी राखी

रायपुर। MP बृजमोहन अग्रवाल को बहनों ने राखी बांधी। सांसद अग्रवाल ने कहा, रिश्तों की डोर, स्नेह का बंधन और विश्वास की अनंत कहानी, यही है रक्षाबंधन! आज परिवार के साथ इस पावन पर्व को मनाने का सौभाग्य मिला। बहनों के हाथों से बंधी राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि जीवनभर के स्नेह, सुरक्षा और साथ निभाने के वचन का प्रतीक है।
यह पर्व हमें पारिवारिक मूल्यों, त्याग और प्रेम की उस परंपरा की याद दिलाता है, जो हमें और मजबूती से जोड़ती है। आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।