
रायगढ़ : रायगढ़ अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सांप निकल रहे हैं. इसके कारण मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच ) में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी बंद कर दी गई है. ऑपरेशन थिएटर में कई बार सांप निकल चुके हैं. इसके कारण मरीज और स्टाफ परेशान है.
बताया जा रहै है कि अस्पताल जंगलों और पहाड़ के पास बना है, जिसके कारण सांप आने की संभावना है. मरीजों के साथ ही पूरा स्टाफ भी खौफ में है. एहतियात के तौर पर अस्पताल में खिड़कियों के साथ ही वॉश बेसिन, पाइप लाइन को भी बंद कर दिया गया है.
3 दिनों से एमसीएच में गर्भवती महिलाओं के प्रसव बंद
आए दिन सांप निकलने से अस्पताल में मरीजों के साथ ही स्टाफ भी खौफजदा है. मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) के ऑपरेशन थिएटर में 3 दिनों से गर्भवती महिलाओं के प्रसव पर भी रोक लगी हुई है. मरीजों को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने बताया कि अंधेर में चलते समय डर लगता है कि कहीं कोई सांप ना बैठा हो.
ऑपेशन थिएटर में पहुंचे सांप
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सांप अस्पताल के ओटी के अंदर कई बार निकल चुके हैं. जिसके कारण स्टाफ के लोगों में डर बैठ गया है. मरीजों के साथ ही स्टाफ भी परेशान हो गया है. ऑपरेशन थिएटर के आसपास सांप के बच्चे (संपोले) भी निकल रहे हैं. हालांकि इतने सांप अस्पताल में कैसे आ रहे हैं, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.