छत्तीसगढ़
पूर्व आईएएस जिनेविवा किंडो ने कांग्रेस में किया प्रवेश

रायपुर। प्रदेश में चल रही चुनावी सरगर्मियों के बीच कई पूर्व ब्यूरोक्रेट अब राजनीतिक दलों का दामन थामने लगे हैं। वहीं आज रायपुर दक्षिण विधानसभा में संकल्प शिविर कार्यक्रम में पूर्व आईएएस जिनेविवा किंडो ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष जिनेविवा किंडो ने कांग्रेस में प्रवेश किया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व ब्यूरोक्रेट को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया है। बता दें कि जिनेविवा किंडो 2004 बैच की आईएएस रही है। वो राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर से आईएएस प्रमोट हुई थी।