खेलछत्तीसगढ़

खेल हमें स्वस्थ्य और स्मार्ट बनाता है : डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम

सूरजपुर (वीएनएस)। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा 27 से 29 अगस्त तक स्टेडियम ग्राउण्ड में किया जा रहा है। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष व प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह के उपस्थिति में किया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र की पूजा अर्चना, माल्यार्पण और राज गीत के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि खेल हमें स्वस्थ्य और स्मार्ट बनाता है। खेल से हम अनुशासित और एकजुटता होना सिखते है। इसलिए हमेषा किसी न किसी खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने जो कार्य कर रही है। वह सराहनीय है। आज इस खेल के माध्यम से हर उम्र वर्ग के लोग बड़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिस प्रकार आप सबने ब्लॉक स्तर से जीत कर जिला स्तर पर आये है। यहां भी जीत दर्ज कर आप सब संभाग स्तर पर जीत दर्ज करते हुए राज्य स्तर पर भी जीत दर्ज करें ऐसी मेरी सभी खिलाड़ियों को शुभकामना है। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 16 खेल विधायें सम्मिलित है। प्रथम दिवस में एकल गेम जैसे संखली, लंगडी दौड़, बांटी, बिल्लस, फुगडी, गेड़ी दौड़, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं रस्सीकूद की प्रतियोगितायें होगीं। इसी प्रकार क्रमशः द्वितीय व तृतीय दिवस में गिल्ली डंडा, कबड्डी, खो-खो, पिट्ठुल, रस्साकस्सी एवं कुश्ती खेलों के बीच प्रतिस्पर्धा की जायेगी। यह प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष दोनो वर्गाे हेतु 0 से 18, 18 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग हेतु आयोजित की जा रही है।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ सर्वप्रथम 497 राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर, तत्पश्चात् जोन स्तर पर एवं विकासखण्ड, नगरीय क्लस्टर स्तर पर 18 से 21 अगस्त 2023 के मध्य आयोजित किया गया। इस आयोजन में लगभग 10,000 से भी अधिक महिला व पुरूष प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज प्रथम दिवस पर सभी विकासखण्ड़ों, नगरीय क्लस्टर के विजेता खिलाड़ियों के मध्य जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ किया गया, इस आयोजन में लगभग 2500 से भी अधिक महिला व पुरूष प्रतिभागी सम्मिलित रहे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विकासखण्ड से लेकर राज्य स्तर तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा क्रमषः 2000, 1500 व 1000 रूपये प्रोत्साहन के रूप मे नगद पुरस्कार प्रदाय किया जायेगा।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाडे, जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, जगलाल सिंह देहाती जनपद अध्यक्ष, श्रीमती कुसुमलता राजवाडे पार्षद, विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह, कलेक्टर संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम, सूरजपुर एस.डी.एम. रवि सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला खेल अधिकारी आरती सिंह, तहसीलदार सूरजपुर वर्षा बंसल सहित जिले के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button