किसी भी राजनीतिक दल के साथ किसी भी तरह का ‘दंगल’ नहीं चाहती हैं : महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर (एजेंसी)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल के साथ किसी भी तरह का ‘दंगल’ नहीं चाहती हैं।
पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) में दरार का जिक्र करते हुए सुश्री महबूबा ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2019 से पहले और उसके बाद भी सभी राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की कोशिश की।
सुश्री महबूबा ने करीमाबाद के एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रफीक पंडित के पार्टी में शामिल होने के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा, मुझे कोई दंगल नहीं चाहिए। …यह कोई बात नहीं थी कि एक सीट एक या दूसरे को आवंटित की जा सकती थी, यह सिर्फ उन ताकतों के खिलाफ हमारी ताकत का प्रदर्शन था जो हमारी पहचान, भूमि और हमारी नौकरियों को कमजोर करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, चुनाव जीतना या हारना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन विरोधियों को दिखाने के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों की संयुक्त आवाज है कि हम अपने अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ..लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका और मेरा किसी को दोष देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, हमें जम्मू-कश्मीर को बचाना है और अगर कोई नदी में डूबता है तो उसे चुपचाप नहीं देखना चाहिए, बल्कि उसे बचाने के लिए आवाज उठानी चाहिए।
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा मेरी लड़ाई कुर्सी पाने के लिए नहीं है। गांवों और शहरों में कोई घर नहीं है जहां उनके परिजन भारत की जेलों में बंद हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोग काफी पीड़ित हैं। लोग अपने रिश्तेदारों की रिहाई के लिए जम्मू-कश्मीर के बाहर की जेलों में जाने के लिए अपनी जमीन बेच रहे हैं, लेकिन वहां के वकील उनके मामले लेने से इनकार कर रहे हैं।