छत्तीसगढ़

सरगुजा जिला बेरोजगारी भत्ता के आवेदनों के निराकरण में पूरे प्रदेश में प्रथम

अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार से जोड़ने और आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत की गयी है। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भत्ता देने के साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं।

ऐसी ही कहानी है सरगुजा जिले के बेरोजगार युवक निखिल सिंह, सुनील और रामनाथ की। पढ़ाई के बाद सबसे बड़ी चिंता नौकरी की होती है और अब मुझे वो मिल गई। शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना से काफी मदद मिलो, यह कहना है जिले के विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम बिशुनपुर निवासी निखिल सिंह का। शासन के निर्देशानुसार बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को भत्ता देने के साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कौशल विकास अंतर्गत जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे निखिल को 11 हजार रुपए की नौकरी का जॉब ऑफर लेटर मिल गया है, जिससे अब वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। वे शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत हितग्राही भी हैं। इसी प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा सुनील टोप्पो व रामनाथ सिंह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते हुए बताते हैं, कि उन्हें जॉब ऑफर लेटर प्राप्त होने के बाद अब भविष्य की चिंता नहीं है।

आवेदनों का निराकरण कर बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने में सरगुजा जिला प्रथम- बेरोजगारी भत्ता के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण में सरगुजा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। प्राप्त आवेदनों में से  निराकृत आवेदनों का प्रतिशत 96.45 है। जिले में अब तक 4313 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन किया है, जिसमें से 3178  पात्र हितग्राहियों का पंजीयन स्वीकृत कर लिया गया है।

गौरतलब है कि सरगुजा जिले में अब तक सर्वाधिक 151 बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को ऑफर लेटर प्रदान किया जा चुका है। अपने जिला प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सरगुजा जिला प्रशासन की सराहना कर चुके हैं। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से 50 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से काउंसलिंग की जा रही है। जिसके माध्यम से अब तक 151 हितग्राहियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया जा चुका है। वहीं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त 175 हितग्राहियों को वर्तमान में विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें सीविंग मशीन ऑपरेटर में 30 युवा, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में 20, एकाउंट्स असिस्टेंट में 40, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर में 60, सोलर पंप टेक्नीशियन में 25 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button