छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार : गनेशिया और जगदेव को अपने समस्या के निराकरण के लिए जगी आस

बालोद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन की स्थापना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई सुशासन तिहार पूरे राज्य की भाँति बालोद जिले के आम नागरिकों के लिए उनके मांगों एवं समस्याओं के निराकरण सुनिश्चित करने की दिशा में आशा और आकांक्षा का केन्द्र बनता जा रहा है। 

इस सुशासन तिहार के माध्यम से अपने मांगों की पूर्ति हेतु आवेदन करने पहुँचे जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम झलमला के ग्रामीण महिला गनेशिया बाई साहू एवं ग्राम सिवनी निवासी जगदेव राम देवागंन ने अपने समस्याओं के निराकरण हेतु नई आस जगी है। ये दोनों इस सुशासन तिहार के माध्यम से अपने मांगों के निराकरण के प्रति पूरी तरह से आशान्वित होकर राज्य शासन की सुशासन तिहार के आयोजन की इस अभिनव पहल की भूरी-भूरी सराहना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम झलमला के वार्ड नंबर 15 निवासी गनेशिया बाई साहू ने आज ग्राम पंचायत झलमला में पहुँचकर उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सुशासन तिहार के माध्यम से आज जो मैंने आवेदन प्रस्तुत की है। अगले चरण में उनका समुचित निराकरण हो सकेगा। 

गनेशिया बाई ने राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए इस सुशासन तिहार के अभिनव कार्य की सराहना करते हुए अपने जैसे अनेक जरूरतमंद लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु इसे बहुत ही कारगर कदम बताया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हेें हृदय से धन्यवाद दिया है।

इसी तरह राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किए गए इस सुशासन तिहार की सराहना जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम सिवनी निवासी जगदेव राम देवांगन ने भी किया है। उन्होंने कहा कि वे आज ग्राम पंचायत कार्यालय सिवनी में पहुँचकर अपने घर में सोख्ता गड्ढा एवं नाडेप टंकी के निर्माण की स्वीकृति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। जगदेव राम देवांगन ने कहा कि मैं अपने दोनों समस्याओं के निराकरण के प्रति पूरी तरह से आशान्वित हूँ। जगदेव राम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरे आवेदन का परीक्षण उपरांत मेरे मांगों के निराकरण हेतु समुचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य शासन द्वारा शुरू की गई इस सुशासन तिहार को अत्यंत जन हितैषी कार्य बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की है। 

जगदेव राम देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सुशासन तिहार के इस अभिनव कार्य के माध्यम से अपने जैसे अनेक जरूरतमंद लोगों के मांगों एवं समस्याओं का निर्धारित समयावधि में समुचित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत उपयोगी कार्य करने के लिए उन्हें विनम्र आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है। इसी तरह राज्य शासन के इस महत्वाकांक्षी सुशासन तिहार के माध्यम से अपने मांगों एवं समस्याओं के समुचित निराकरण को लेकर पूरे बालोद जिले के निवासियों में नई आस जगी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button